Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

ए.सी.सी.के लिए जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न / Biology question in Hindi for SSC

●हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती हैं -        क्वाण्टोसोम ●प्राकृति में सबसे ज्यादा पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौन सा हैं - सेल्युलोज ●पौधों के में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग होता हैं - पोटोमीटर ●किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता हैं - विटामिन बी12 ●रक्त दाब मापनेवाला यंत्र - स्फिग्मोमैनोमीटर ●रक्त समुह की खोज किसने की - कार्ल लैण्डस्टीनर ●रक्त के थका बनने में सहायक विटामिन - विटामिन ●दुध से दही बनाने में सहायक जीवाणु कौन सा हैं -     बैक्टिरियम लैक्टिसि एसीडाइ ●एपीलेप्सी रोग का संबंध हैं - नाड़ी संस्थान ●रक्त में ग्लूकोज के कमी के कारण कौन सा रोग होता हैं -     हाइपोग्लाइसीमिया ●नेत्रदान में आंख के किस भाग को प्रत्यारोपण किया जाता हैं  -  कार्निया ●जीवन के उत्पत्ति के विषय में सर्वप्रथम किसने विज्ञानिक विवरण प्रस्तुत किया - ए.आई.ओपेरिन ●प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का श्रवण किसके द्वारा होता हैं -      कार्पस लूटियम ●नीले हरे शैवाल के अन्य किस नाम से जाना जाता हैं -        सायनोबैक्टीरिया ●क्लोरोफार्म की खोज किसने की - लीब